स्काउटिंग विश्व के 216 देशों व उपनिवेशों में फैला युवाओं का सबसे बड़ा विश्व भातृत्व का पोषक शैक्षिक आंदोलन है ।
यहाँ पर प्रवेश से राष्ट्रपति अवार्ड तक का संक्षिप्त सचित्र विवरण दिया गया है ...विस्तृत जानकारी हेतु पढ़ें-
सेना में ‘स्काउट’ शब्द का अर्थ होता है ‘गुप्तचर’ । आज भी सेना में स्काउट होते हैं। स्काउटिंग को सेना के सीमित क्षेत्र से खींचकर जनसाधारण के बालक- बालिकाओं तक लाने का एक मात्र श्रेय लार्ड बेडेन पावेल को है। जिन्हें बाद में बी.पी. के नाम से भी सम्बोधित किया जाने लगा था। लार्ड पावेल जिनका पूरा नाम राबर्ट स्टिफेन्सन स्मिथ बेडेन पावेल था, का जन्म 22 फरवरी, 1857 को लन्दन में रेवरेण्ड प्रोफेसर हरबर्ट जार्ज बेडेन पावेल के घर हुआ था। बी.पी. अभी तीन वर्ष के ही थे कि इनके पिता का स्वर्गवास हो गया। इनकी माताश्री श्रीमती हेनरेटा ग्रेस स्मिथ ने अत्यंत कुशलता एवं साहस से परिवार की देखभाल की। सन् 1900 में दक्षिण अफ्रीका में ‘बोर युद्ध’ के समय इन्हें छोटे- छोटे बालकों की असीम शक्ति, अदम्य साहस, कर्तव्यपरायणता , कार्यनिष्ठा आदि गुणों का परिचय मिला। इससे लार्ड पावेल को विश्वास हो गया कि बालक युद्ध एवं शान्तिकाल , दोनों में, ...
Scout Yells, भारतीय निनाद /सिंहनाद Scout Yells There are few things which, like good and well rendered Yells, are able to create cohesion and enthusiasm. Boys like to yell and to cheer, they like to let off steam one way or another. Every Troop ought to have its own private yell, the boys ought to be encouraged to try developing new cheers, and plenty of practice should be given to this subject in order that the Troop may always be able to show its enthusiasm at meetings, rallies and, in fact, at all large get-togethers. INDIAN(BHARATIYA) भारतीय निनाद /सिंहनाद जन्म जहाँ पर......हमने पाया , अन्न जहाँ का ......हमने खाया , वस्त्र जहाँ के..........हमने पहने , वह है प्यारा...........देश हमारा , उस देश की सेवा कौन करेगा..........हम करेंगे,हम करेंगे,हम करेंगे . रहे मौत को जो ललकार .......उन वीरों की जय जयकार. बो लो की भाई.........बम बोलो की भाई.........बम बोलो की भाई.........बम भोले गोल गोल ........गपक लड्डू खाए .......झपक बोलो की भाई ........रस बोलो की भाई ........रस बोलो की भाई ........रसगु...