अनुक्रमणिका

Translate

जाँच-(5) गाइड गणवेश

जाँच 5( गाइड)-गाइड गणवेश के विभिन्न हिस्सों के नाम जाने तथा उन्हें सही ढंग से पहनना जाने।
गाइड गणवेश (यूनिफार्म)

(a) अनिवार्य

फ्रॉक(ओव्हर आल): गहरे आसमानी नीले रंग की प्लेन अपारदर्शी
कपड़े की फ्रॉक होगी, ऊपर दो ढक्कनदार जेबें दो साइड पॉकेट,
आधी आस्तीन, कफ, कॉलर और शोल्डर स्ट्रेप्स, नीचे वर्णित गाइड
कमीज की तरह होंगे। फ्रॉक तंग नहीं होनी चाहिए ।
अथवा
1. सलवार, कमीज व दुपट्टा : सलवार व दुपट्टा गहरे आसमनी
नीले (Deep Sky Blue) रंग का और कमीज हल्के नीले
(Light Blue) रंग की सादे अपारदर्शी कपड़े की घुटनों तक
लम्बी होगी। कमीज पर दो ढक्कनदार (प्लेन) जेबें तथा दो साइड
पॉकेट होंगी। दोनों कंधों पर शोल्डर स्ट्रेप्स, खुली स्पोर्ट्स कॉलर व
आधी आस्तीन (हाफ बाजू) कोहनी से 8 से.मी. ऊपर तक लम्बं
और कफ ऊपर की ओर उलटकर नीचे की तरफ सिले हुए 4 से.मी.
चौड़े होंगे। सलवार व कमीज तंग न हों।
अथवा
मिडी स्कर्ट और ब्लाउज: मिडी स्कर्ट गहरे आसमानी नीले रंग
की, जिसकी लम्बाई घुटने व ऐडी के बीच तक होगी । दो साइड
पॉकेट और पीछे स्लिट (Slit) होगी। ब्लाउज सफेद अपारदर्श
कपड़े का होगा, जिसकी लम्बाई कमर से 8 से.मी. नीचे तक,
ढक्कनंदार जेबें, आधी आस्तीन, कफ, कॉलर, और शोल्डर स्ट्रे्स
ऊपर वर्णित गाइड कमीज की तरह होंगे। ब्लाउज तंग नहीं होगा।

नोटः राजस्थान में सलवार, कमीज व दुपट्टा ही स्वीकृत है ।

2. बैल्ट : ब्राउन नॉयलैक्स की बैल्ट जिस पर भारत स्काउट्स
और गाइड्स द्वारा प्रदत्त पीतलू का बदक्कल लगा होगा।

3. स्कार्फ : स्काउट के अनुसार होगा।

4. जुराब : सफेद रंग के हॉंगे।

5. जूते : काले चमड़े या कैनवास के बंद जूते स्ट्रिप व बक्कुल सहित होंगे।

6. बालों का रिबन : काला प्लेने रिबन या हेयर बैण्ड़ ।

7, सदुस्यता बैज् : यह बैज स्काउट के बैज जैसा होता है। जो
कमीज की बांई आस्तीन के मध्य (बाहुर की तरफ ) लगेगा।

৪. शोल्डर बैज : सफेद कपड़े का 6 से 8 से.मी.लम्बा व
1.5 से.मी. चौड़ा लाल बॉर्डरयुक्त, थोड़ा घुमावदार शोल्डर बैज
जिस पर लाल रंग से ग्रुप का क्रमांक व नाम लिखा होगा, दोनों
कन्धों की सिलाई के ठीक नीचे की ओर लगाया जायेगा।

9. विश्व गाइड बैज : कपड़े का विश्व गाइंड वैजें दाहिनी
आस्तीन (बाजू)के मध्य में (बाहर की तरफ) लगाया जाएगा।

10, टॉली चिह्न (पैट्रोल एम्बलम)- प्रत्येक गाइड का
अपनी टोली का चिह्न (फूल के चित्र का बैज) 4 से.मी. व्यास का काली
पृष्ठभूमि प्र हरे बार्डर का कसीदे से बना होता है। इसे सैश के ऊपरी सिरे
केंमंध्य में लगाया जायेगा।

11.नेम स्ट्रिप - राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा निधारित "THE BHARAT
SCOUTS & GUIDES "के नॉम की 11x2 से.मी. की पट्टी जिसके
दाई ओर 3x2 से.मी. का तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज बना हो, शर्टं की दांई
जेब के ठीक ऊपर लगाई जाएगी।

12. कार्डीगन- काला प्लेन कार्डीगनू पहन सकते हैं।

13. सैश :
SASH FRONT SASH BACK
सैश बांए कंधे पर, छाती को क्रॉस करते हुए इस प्रकार पहना जाएगा कि
सैश का निचला सिरा, दाहिने कूल्हे के ठीक नीचे तक आए। इस पर,
(द्वि.सो. से राज्य पु. तक के) प्राप्त सभी दक्षता बैज नीचे से ऊपर की ओर
सुव्यवस्था से लगाए जाते हैं (सैश के ऊपरी सिरे पर मध्य में टोली चिह्न
लगाया जाता है)।
Australian Girl Guide badges (With images) | Guide badges ...

14. रस्सी (नॉटिंग रोप)- स्टेण्डर्ड नाप की 3 मीटूर लम्बी रस्सी जो
गाठे सीखने व पायनियरिंग मेंकाम आती है, को बैल्ट में लटकाते हैं।
गहरे आसमानी नीले रंग का 10 से.मी. चौड़ा


(b) ऐच्छिक गणवेशः-

(1) कैम्प गणवेशः- गहरे नीले रंग की सलवार, कमीज व दुपट्टा।

(2)बाह्य भ्रमण व हाइकिंग:- गहरे नीले रंग की जीन्स, कालरवाली
स्काई ब्लूटी शर्टजिसपर कसीदे से BSG एम्बलम लगी पॉकेट हो।

(3)पी. कैप-बाह्य भ्रमण (आउटिंग) के समय पी कैप को पहन सकते हैं।

(4)डोरी और सीटी- सफेद डोरी(लेनयार्ड) व सिटी गर्दन के चारों
ओर पहन सकते हैं।

(5)आभूषण- धार्मिक या रीति-रिवाज के अतिरिक्त कोई भी आभूषण नहीं पहन सकते।

कुल पेज दृश्य

स्काउट प्रश्नोत्तरी

महत्वपूर्ण

स्काउट गाइड का इतिहास

निनाद (Scout Yells)-

Welcome My Visitors -