अनुक्रमणिका

Translate

जांच-4 सेवा, जांच -5 संचार

जांच-4 सेवा

4.(a) अपने स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन के निर्देशन में अपने
स्कूल में अथवा स्काउट हैड क्वॉर्टर पर टुप/कम्पनी सर्विस
प्रोजेक्ट शुरू करें।

4.(b) साधारण कटना, जलना, नकसीर की स्थिति को
संभाल सके।
कटना- किसी धारदार या नोकदार वस्तु से शरीर की चमड़ी
या मांस के कट जाने को कटना कहते हैं। इससे कटे हुए स्थान
पर तेजी से रक्त निकलने लगता है।
उपचार-कटे हुए स्थान को लाल दवा के घोल या डिटॉल से
साफ करें। घाव पर कीटाणुनाशक दवा/मल्हम लगाकर पट्टी
बांधे।
जलनाः सीधे आग की लौ या तेज गर्म धातु के शरीर पर लग
जाने को जलना कहते हैं।
उपचारः बहुत अधिक जलने का उपचार तो डॉक्टर ही कर
पायेंगे।सामान्य जलने या झुलसने पर तुरन्त ठण्डे पानी में उस
अंग को तब तक डूबायें जब तक जलन कम न हो जाये। यदि
घाव हो जाये तो अण्डे की सफेदी/बरनोल/नारियल का तेल
या रसौत को नारियल तेल में मिलाकर घाव पर लगाया जा
सकता है । घाव को पट्टी से ढक कर रखें।
नकसीर-मरीज को खुली हवा में सिर ऊपर करके बैठा दें।
छाती व गर्दन के कपड़ों को ढीला कर दें । मरीज को मुंह खुला
रखने को कहें । नाक पर कपड़े की ठण्डी पट्टी रखें । नाक में
रूई लगा दें।

4.(c) घर पर अभिभावकों की सहायता से एक सप्ताह तक
खाना बनाना, जल संग्रह, स्वागत सत्कार, स्वच्छता आदि की
जिम्मेदारी लें।

4.(d) प्रतिदिन घर पर भलाई का कार्य करें और उसकी एक
माह तक डायरी बनायें। (केवल गाइड)
----------------------------------------------------------
जांच 4.
(स्का.d/गा. e) 

1. स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन से
विचार विमर्श करके स्काउट/गाइड नियम के किसी एक
बिन्दु पर सेवा कार्य करें व अपने स्काउटर/गाइडर को रिपोर्ट
प्रस्तुत करें।

2. पैट्रोल लीडर के साथ कोई प्रकृति अध्ययन की योजना
चलाये व 10 दिन में रिपोर्ट दें।
अथवा


88 किसी सार्वजनिक संगठन द्वारा की जाने वाली प्रमुख सेवाओं की जानकारी प्रास कर 10 दिनों में अपने स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन को रिपोर्ट प्रस्तुत करें । 

-----------------------------------------------------------

जांच -5 संचार

 PC.O. और मोबाइल फोन का उपयोग करने में सक्षम हो तथा इन पर प्राप्त कुछ सुविधाओं के महत्त्व को समझता हो । 

कुल पेज दृश्य

स्काउट प्रश्नोत्तरी

महत्वपूर्ण

स्काउट गाइड का इतिहास

निनाद (Scout Yells)-

Welcome My Visitors -