अनुक्रमणिका

Translate

जांच-1 प्राथमिक सहायता किट, परिभाषा व स्वर्णिम नियम

जांच-
1(e) बटन लगा सके।
1(1) कैनवास । लैदर शूज को साफ व पॉलिम कर सकें।
1(g)एक व्यक्तिगत फर्ट एड किट बनायें व उसकी सामग्री को जाने।

प्राथमिक सहायता किट (First Aid Kit)

प्राथमिक सहायता देने के लिये कुछ सामग्री की
आवश्यकता पड़ती है । इस आवश्यक सामग्री को रखने के
लिए बनाए गए बॉक्स को फस्ट एड किट कहते हैं इसमें
निम्नलिखित सामग्री होनी चाहिए-
गाज, गोल पट्टियां, तिकोनी पट्टियां, खपच्चियां
सेफ्टीपिन, कैंची, नया ब्लेड, चिमटी, डिटॉल, बैटाडिन
सोफ्रामाइसिन, सूई, थर्मामीटर, अमृतधारा, एस्प्रिन, टुनिकेत
बैण्ड-एड, रूई, बरनोल, लाल दवा, मीठा सोडा, नमक
चीनी आदि।

First Aid
First aid kit clipart forst, Picture #42287 first aid kit clipart ...




1(h)प्राथमिक सहायता की परिभाषा व स्वर्णिम नियमों को
जानें।

प्राथमिक सहायता (First Aid)

परिभाषा-दुर्घटना के समय डॉक्टरी सहायता मिलने
से पूर्व घायल व्यक्ति को दी जाने वाली सहायता को
प्राथमिक सहायता कहते हैं

प्राथमिक सहायता के स्वर्णिम नियम-

1. अति आवश्यक कार्य पहले करें। 
2. सबसे अधिक आवश्यकता
वाले रोगी को पहले प्राथमिक सहायता दें। 
3. सांस रूकने वाले
व्यक्ति को सबसे पहले कृत्रिम श्वास दें। उसके लिए प्रत्येक सैकिण्ड
महत्वपूर्ण है। 
4. रक्त स्त्राव को तुरंत रोकें। इ. रोगी व उसके
परिजनों को शान्त्वना दें। 
6. भीड़ को हटायें और रोगी को ताजी
हवा आने दें। 
7. रोगी को अस्पताल पहुंचाने या डाक्टर को बुलाने
की तुरन्त व्यवस्था करें। 
8. रोगी के घर पर भी सूचना भिजवाने की
व्यवस्था करें। 
9. रोगी को गर्म रखें। 
10. घाव को ढक कर रखें।

कुल पेज दृश्य

स्काउट प्रश्नोत्तरी

महत्वपूर्ण

स्काउट गाइड का इतिहास

निनाद (Scout Yells)-

Welcome My Visitors -