अनुक्रमणिका

Translate

जाँच(8,9)- दीक्षा

जाँच-(8)-

कम से कम 4 दल सभाओं में उपस्थित रहें ।
जाँच-(9)-

पैट्रोल केसाथ 4 घण्टेकी उद्देश्य पूर्ण बाहरी यात्रा में भाग लें।

सदस्यता (प्रवेश) बैज-स्काउट बाई जेब की पट्टी पर
बीचो-बीच तथा गाइड बाई आस्तीन पर मध्य में धारण करें।

दीक्षा (इन्वैस्टीचअ/Investiture)-

स्काउट/गाइड बनने के इच्छुक बालक/बालिका को प्रवेशार्थी के रूप में नाम लिखवाने के बाद कम से कम तीन माह में प्रवेश पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात् अपनी कार्य दक्षता से अपने स्काउटर/ गाइडर को संतुष्ट करने पर उन्हें स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन द्वारा दीक्षित किया जाएगा। 
इसके बाद ही वे पूर्ण स्काउट/गाइड यूनिफॉर्म पहनने व सदस्यता बैज लगाने के अधिकारी होंगे।

कुल पेज दृश्य

स्काउट प्रश्नोत्तरी

महत्वपूर्ण

स्काउट गाइड का इतिहास

निनाद (Scout Yells)-

Welcome My Visitors -