अनुक्रमणिका

Translate

स्काउटिंग क्या है ?/ स्काउटिंग क्यों ?

स्काउटिंग क्या है?

- स्काउटिंग एक अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था है जो देश
 के युवक-युवतियों को सुनागरिकता का प्रशिक्षण प्रदान करती
है। इससे बालक-बालिकाओं में अनुशासन, समाजसेवा ,कर्तव्य
परायणता,प्रकृति प्रेम ,आपसी सामंजस्य की भावना  पैदा
होती है। स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है। निरंतर
प्रगतिशीलता के कारण इसे आंदोलन (मूवमेंट)कहते हैं।


स्काउटिंग क्यों ?

1. देश के बालक-बालिकाओं को सुनागरिक तथा देशभक्त के
रूप में तैयार करने के लिए।
2. बालक/बालिकाओं का सर्वागीण विकास करने के लिए।
3. उन्हें पीड़ितों व जरूरतमंदों के प्रति संवेदना व समाज सेवा
मी प्रकाशन का भाव सिखाने के लिए।
4. उनके चरित्र व संस्कारों में सुदृढ़ता लाने के लिए।
5. अपना काम स्वयं करने की आदत डालने के लिए।
6. खुली हवा व प्रकृति के महत्व को समझाने के लिए।
ई।
 7. आलस्य, उदासी व निष्क्रियता दूर करमुस्कुराते
को सदा रहने के प्रशिक्षण के लिए।
8. व्यापक दृष्टिकोण पैदा करने के लिए।
9. शिविर व हाइक द्वारा साहसी जीवन बनाने के लिए।
10.मिलकर काम करने व आपसी समायोजन सिखाने केलिए।
11.सब धर्मों के प्रति समभाव को जगाने के लिए।
12 . युवाओं में आंतरिक अनुशासन पैदा करने के लिए।
13 . सामाजिक कुरीतियों व अन्धविश्वासों को दूर करने के लिए
14. राष्ट्रीय विकास के कार्यों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के
लिए।
15. राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की रैलियों, जम्बूरियों व शिविरों
में सहभागिता द्वारा विश्व बन्धुत्व की भावना का विकास
करने के लिए।
16. आपदा प्रबन्धन सीखकर आपदा के समय प्रभावित नागरिक
की सहायता करने के लिए।
17. पी.टी., आसनव्यायाम व हाइक द्वारा स्वास्थ्य अच्छा
रखने के लिए।
18. बड़ों के प्रति आदर व छोटों के प्रति स्नेह की भावना पैदा
करने के लिए।
19. कम खर्च में जीवन के कार्यों को करने की आदत बनाने के
लिए।
20. मानसिक शांति के लिए।

कुल पेज दृश्य

स्काउट प्रश्नोत्तरी

महत्वपूर्ण

स्काउट गाइड का इतिहास

निनाद (Scout Yells)-

Welcome My Visitors -