जाँच-5 (स्का) स्काउट गणवेश के विभिन्न भागों के नाम- जाने तथा उन्हें सही ढंग से पहनना जाने।
(यूनिफार्म)
स्काउट गणवेश
1. कमीज (शर्ट )- स्टील ग्रे रंग, दो ढक्कनदार जेबें ( जेबों के
बीच में बैज जितनी चौड़ी खड़ी पट्टी) दोनों कन्धों पर शोल्डर स्ट्रैप्स लगे हों,
आधी बाजू या लपेटी हुई पूरी बाजू।
2. हाफ पैंट या पैंट (शॉर्ट या ट्राउजर): नेवी ब्ल्यू रंग की
हाफ पैन्ट या पैन्ट होगी। लेकिन राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर या राष्ट्रपति
अवार्ड रैली में पैन्ट अनिवार्य है जो न अधिक ढीली हो और न अधिक
तंग हो। दो साइड जेबें व एक पीछे जेब हो।
3. सिर की गणवेश- गहरे नीले रंग की बैरट कैप जिस पर
अधिकृत कैप बैज लगा हो, सिक्ख नीले रंग की पगड़ी जिस पर (आगे
बीच में ऊपरी सिरे पर) कैप बैज लगा हो पहनेंगे। समारोहों के अवसर
पर सिर की गणवेश पहनना अनिवार्य है।
4. बैल्ट- स्लेटी (ग्र)सा की नायलैक्स बैल्ट जिस पर भारत स्काउट्स व
गाइड्स का अघिकृत (पीतल का) बक्कल लगा हो।
5. स्कार्फ- हरा,बैंगनी और पीला छोड़कर ग्रुप के रंग का
त्रिभुजाकार स्कार्फ जिसकी दो समान भुजाएं 70 से 80 से.मी. तक हो ।
प्रत्येक दल के स्कार्फ का रंग लोकल या जिला एसो.द्वारा स्वीकृत होता है।
इसे गर्दन के चारों ओर कमीज के कॉलर व शोल्डर स्ट्रैप्स के ऊपर ग्रुप
वोगल (गिलवैल वोगल से भिन्न) के साथ पहना जाता है।
6. शोल्डर बैज- सफेद कपड़े का 6 से 8 से.मी.लम्बा व
1.5 से.मी. चौड़ा लाल बॉर्डरयुक्त, थोड़ा घुमावदार शोल्डर बैज
जिस पर लाल रंग से ग्रुप का क्रमांक व नाम लिखा होगा, दोनों
कन्धों की सिलाई के ठीक नीचे की ओर लगाया जायेगा।
.
नोटः (1) राज्य से बाहर जाने पर राज्य का नाम जैसे राजस्थान उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, K.V.S., N.V.S. आदि लिखते हैं ।
(2). राष्ट्र से बाहर जाने पर देश का नाम जैसे INDIA, JAPAN, SRI LANKA आदि लिखते हैं।
7. शोल्डर स्ट्रिप्स-
स्टील ग्रे रंग के 5 से.मी.
वर्गाकार कपड़े पर बी.पी. द्वारा पेट्रोल
के नाम पर निर्धारित रंगों की 5 से.मी.
लम्बी व 1.5 से.मी. चौड़ी, दो पट्टियां,
दो से.मी. के अंतर पर लगाकर पैच
बनाया जाता है। इसे यूनिफॉर्म की बांई
भुजा पर शोल्डर बैज के ठीक नीचे
लगाते हैं। * यदि एम्बुलैंस मैन बैज
प्राप्त किया हो तो शोल्डर बैज के ठीक नीचे एम्बुलैंस मैन
बैज व उसके ठीक नीचे इसे लगाते हैं।
8. सदस्यता बैज ( मैम्बरशिप बैज)- यह बैज हरी
पृष्ठभूमि पर पीले रंग के त्रिदल (फ्लेअर-डे-लिस) से बना होता
है। इसे कमीज की बांई जेब की खड़ी पट्टी पर, जेब के ढक्कन पर
लगे बटन तथा जेब के नीचे वाली सिलाई के बीचोंबीच लगाया
जाता है। (यह बैज दीक्षा के बाद लगाया जाता है।
9. मौजे या जुराबें (स्टॉकिंग)- मौजे या जुराबें काले रंग
की होंगी। जुराबें (स्टॉकिंग) घुटनों के नीचे मुड़ी हुई होंगी। इन्हें हरे रंग के
गाटेर टैब्स जो कि 1.5 से.मी. बाहर दिखते होंगे से बांधा जायेगा। केवल
जुराबें (स्टॉकिंग) को नेकर के साथ पहना जाएगा।
10. विश्व स्काउट बैज- इस बैज में बैंगनी पृष्ठ भूमि पर सफेद
रंग का विश्व स्काउट बैज बना होता है। इसे सदस्यता बैंज की ही तरह
कमीज की दांई जेब की खड़ी पट्टी पर मध्य में लगाया जाता है।
11. जूते- काले रंग के चमड़े या कैनवास के फीतेदार प्लेन होंगे
12. ओवर कोट, ब्लैजर या जैकेट:
नेवी ब्लू ओवर कोट या ब्लैजर या विन्ड चीटर केवल सर्दी के
मौसम में पहन सकते हैं।
13. मैटल बैज: भारत स्काउट्स और गाइड्स का मैटल बैज
साधारण पोषाक (मुफ्ती) पर लगाया जा सकता है।
14. लेनयार्ड ( सीटी व डोरी)- सलेटी रंग की डोरी ( ग्रे
लेनयार्ड) को गर्दन के चारों ओर पहना जाता है जिस पर लगी सीटी कमीज
की बांई जेब में रखी जाती है।
15. रस्सी - स्टैन्डर्ड नाप की 3 मीटर लम्बी रस्सी ( जो गांठें
सीखने व पायनियरिंग में काम आती है) को बैल्ट में लटकाते हैं। इसे
नॉटिंग रोप कहते हैं।
16. हैवर सैक या रक सैक: इसे बाहरी एक्टिविटी में साथ ले
जा सकते हैं।
17. नेम स्ट्रिप- राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा प्रदत्त THE BHARAT
SCOUTS & GUIDES' के नाम की 11x 2 से.मी. की पट्टी जिसके दांई
ओर 3x2 से.मी. का तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज बना हो, को शर्ट की दांई जेब
के ठीक ऊपर सिलाई के पास लगाया जाएगा।
Working Casual Wear: कार्य करते समय या फील्ड
एक्टिविटी में निम्न ऐच्छिक पोषाक पहन सकते हैं । गहरी नीली जीन्स /
पैन्टनेकर, प्लेन कॉलरवाली स्काइ ब्लू टी-शर्ट जिसकी जेब पर स्काउट
एम्बलम कढ़ाई से बना हो और गहरी नीली 'पी कैप' जिस पर मध्य में
BS&G एम्बलम हो को आरामदायक जूतों के साथ पहन सकते हैं।