जांच -6 -बाहरी गतिविधियां
( a )
खोज के चिह्नों को जानता हो और पैट्रोल के साथ उनका कम से कम आधा किलोमीटर तक अनुसरण कर सके ।
वन विद्या (खोज के चिह्न)
वनविद्या ( खोज के चिह्न ) इन खोज के चिह्नों का उपयोग स्काउट - गाइड द्वारा हाइक के समय किया जाता है । एडवांस पार्टी द्वारा सड़क के दायीं ओर 50-50 कदम की दूरी पर ये चिह्न लगाये जाते हैं । सभी स्काउट - गाइड इनके द्वारा मार्ग खोजते हुए आगे बढ़ते हैं । कुछ मुख्य चिह्न -
------------------------------------------------------------------------------
1. यह मार्ग है , रास्ता साफ है , तीर की दिशा में जाइए ।
2. रास्ता बन्द है , इधर से मत जाइए ।
3. तीर के निशान की ओर चार कदम पर पत्र छिपा है ( यदि दूरी तीन कदम से अधिक हो तो वह लिख देनी चाहिए ) ।
4 .यहां ठहरो ।
5 . मैं घर चला गया हूं ( अपने पेट्रोल का नाम और अपने नाम के हस्ताक्षर कर देने चाहिए और पेट्रोल का चिह्न बना देना चाहिए ) ।
6 . नदी को यहां से पार कीजिए ।
7 . इधर तीर की ओर कैम्प है ।
8 . पीने का साफ पानी है ।
9 . पानी गंदा है , पीने योग्य नहीं ।
10. कुशल मंगल है ।
11. अकुशल है ।
12. आगे पुल है ।
13. दाहिनी ओर मुड़ जाओ ।
14. शान्ति है ।
15. अशान्ति है ।
पत्थरों से बनाये जाने वाले चिह्न
1 . इधर से जाइए , रास्ता साफ है ( एक बड़े पत्थर के ऊपर छोटा पत्थर रखा हुआ ) ।
2. दाहिनी ओर मुड़ जाइए । ( छोटे पत्थर की ओर रास्ता साफ है )
3. इधर न जाइए , रास्ता बन्द है ।
घास से बनाये जाने वाले चिह्न
1. इधर से जाइए , रास्ता साफ है ।
2.जिधर घास मुड़ी है , उस ओर मुड़ जाइए ।
3. इधर से न जाइए , रास्ता बंद है ।
पेड़ पर बनाये जाने वाले चिह्न
ये चिह्न जंगल में पेड़ों पर बनाये जाते हैं क्योंकि जमीन पर अथवा घास या पत्थर से बनाये हुए चिह्नों को जंगलों में देखना कठिन होता है ।
1. रास्ता साफ है ।
2. छोटे चिह्न की ओर मुड़ जाओ ।
3. रास्ता बन्द है , इधर से न जाइए ।
जांच
6. ( b ) पद यात्री के लिए सड़क सुरक्षा नियम जानें व अभ्यास करें ।
6. ( c ) ( खोज के चिन्हों का उपयोग करते हुए ) एक प्रकृति अध्ययन गतिविधि में भाग लें ।
जांच -7 प्रवेश गाइड के रूप में कम से कम 6 माह तक कार्य करें ।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रथम सोपान बैज - इसे स्काउट अपनी शर्ट की बाईं भुजा पर मध्य में तथा गाइड बाईं भुजा पर प्रवेश बैज के नीचे धारण करेंगे ।