अनुक्रमणिका

Translate

जाँच(6)-भारत स्काउट्स व गाइड्स ध्वज-

भारत स्काउट्स व गाइड्स ध्वज




यह गहरे नीले रंग का होता है और इसके बीच में स्काउट बैज पीले रंग की पृष्ठभूमि पर नीले रंग से बना होता है।
एसोसिएशन (संस्था) का झंडा 180 x120 से.मी. का होता है।
उसमें बैज 45x30 से.मी. का होता है। दलों का ध्वज 120x80 से.मी. का होता है और बैज 30x20 से.मी. का बना होता है।
झण्डे का नीला रंग आसमान की तरह विश्व व्यापक भ्रातृत्व भाव
प्रदर्शित करता है, जिस प्रकार नीले आसमान के नीचे संसार के सभी प्राणी रहते हैं उसी तरह झण्डे के नीचे भारत स्काउट-गाइड उन्नति करें । 

बैज में त्रिदल की तीन पंखुड़ियां स्काउट-गाइड की प्रतिज्ञा के तीन भागों की याद दिलाती हैं एवं सदा उन्नति करने को प्रेरित करती रहती हैं। 

ध्वज की नाप 3:2 के अनुपात में होती है।

कुल पेज दृश्य

स्काउट प्रश्नोत्तरी

महत्वपूर्ण

स्काउट गाइड का इतिहास

निनाद (Scout Yells)-

Welcome My Visitors -