अनुक्रमणिका
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
स्काउट-गाइड कैसे बनें
स्काउट ट्रूप-गाइड कंपनी दो प्रकार की होती है-
(क) नियंत्रित ग्रुप-
नियंत्रित ग्रप वे ग्रुप होते हैं।जो किसी संस्था /स्कूल/ कॉलेज प्रबंधन के नियंत्रण में रहकर संचालित किए जाते हैं।
(ख) स्वतन्त्र ग्रुप-
वे ग्रुप होते हैं जिनका गठन स्वतंत्र ग्रुप कमेटी बनाकर किया जाता है। इसमें मोहल्ले गांव शहर के कुछ बालक किसी प्रशिक्षित स्काउट मास्टर के नेतृत्व में स्वतंत्र स्काउट दल (ट्रप) तथा बालिकाएं किसी प्रशिक्षित गाइड कैप्टन के नेतृत्व में स्वतंत्र गाइड दल (कंपनी)
गठित कर अपनी गतिविधियों का संचालन करते हैं।
* आप जिस विद्यालय में पढ़ रहे हैं, यदि उसमें
स्काउटिंग /गाइडिंग संचालित की जा रही है, तो आप वहां के स्काउटर/गाइडर से संपर्क करके आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर स्काउट/गाइड बन सकते हैं।
* यदि आपके विद्यालय में स्काउटिंग/गाइडिंग नहीं
है तो सचिव स्थानीय एसोसिएशन या जिला संगठन
(सी.ओ.) से ज्ञात कर कि क्या आपके शहर में स्वतन्त्र
स्काउट ट्रूप या गाइड कंपनी संचालित की जा रही है ? यदि हां में उत्तर मिलता है तो उसका पता लेकर स्काउटर/गाइडर संपर्क कर ,आप भी स्काउट/गाइड बन सकते हैं।