गैस रिसाव में सावधानियां
1.गैस की गंध आते ही गैस बर्नर की नॉब व रेग्यूलेटर को तुरंत बंद कर दें ।
2 . रसोई घर व आसपास की मोमबत्ती या आग तुरंत बुझा दें ।
3 . सभी खिड़की - दरवाजे तुरन्त खोल दें
4. बिजली के स्विचों को न ऑफ करेंऔर न ऑन करें । इससे आग लग सकती है ।
5. गैस लीक होने की सूचना तुरंत अपनी गैस एजेन्सी को दें । गैस एजेन्सी का टेलीफोन नम्बर आपकी गैस पास बुक में लिखा होगा ।
6. गैस सिलेंडर को चूल्हे से हटाकर उस पर ढक्कन लगाकर खुले में रख दें ।
7. अपने रसोई घर में अग्नि शमन यंत्र अवश्य लगवायें ।
8. गैस सिलेण्डर में यदि आग लग गई हो तो उसके ऊपर दूर से पानी की धार डालकर उसके तापमान को कम बनाये रखने का प्रयास करें । यह सिलेण्डर 200 डिग्री तापमान होने पर ही फटेगा , पहले नहीं । फायर ब्रिगेड को सूचित करें ।