जांच -4 कम्पास व मानचित्र
( a ) कम्पास के 16 बिन्दुओं को जाने ।
कम्पास ( दिशा सूचक यंत्र )
साधारणत : दिशाएं चार मानी जाती हैं- पूर्व , पश्चिम , उत्तर तथा दक्षिण । परंतु किसी स्थान की ठीक - ठीक स्थिति समझने के लिये इन दिशाओं को विभाजित कर 16 दिशाओं का अध्ययन , कम्पास द्वारा किया जाता है ।
कम्पास डिब्बीनुमा यंत्र होता है , जिस पर दिशाएं व अंश अंकित होते हैं , बीच में धूरी पर एक तीरनुमा चुम्बकीय सुई होती है ।
कम्पास को सैट करना
किसी कॉपी / किताब पर कम्पास को रखकर कापी को दाएं - बाएं इस प्रकार घुमाते हैं कि कम्पास में लिखा उत्तर ( 0° ) व तीर की लाल नोक एक सीध में या ऊपर नीचे आ जाएं । फिर कम्पास में पढ़कर अन्य दिशाएं ज्ञात कर सकते हैं ।